जमशेदपुर। छायानगर (भुइयांडीह) में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक व्यक्ति के घर में ताला तोड़कर घुसी प्रदेश कांग्रेस (महिला) सचिव पूजा सिंह व उनकी सहयोगियों पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे लोगों ने हमला बोल दिया. विरोध कर रही महिलाओं व उनके समर्थकों ने कांग्रेस नेत्री व उनकी सहयोगियों के कपड़े फाड़ दिये और जमकर पिटाई भी की. पूजा को पीठ, चेहरा व बांह में काफी चोट लगी है.
आरोपियों ने पूजा व उनकी सहयोगियों को घर में बंधक बना लिया. इस दौरान महिलाओं ने घटना की कवरेज करने पहुंची मीडिया पर भी हमला बोल दिया। कई पत्रकारों के कमैरे तोड़ दिये. एक टीवी पत्रकार की माइक छीनकर नाली में फेंक दिया।
प्रभात खबर के अनुसार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस, एसपी व एसडीओ को दी गयी. लेकिन पुलिस मौके पर विलंब से पहुंची. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर कमरे में बंद पूजा सिंह को शराब माफिया के कब्जे से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. पूजा सिंह व अन्य कांग्रेसियों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
Congress Leader Beaten