मुरादाबाद। जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने हरपाल सिंह पुत्र राज किशोर निवासी रूपपुर बहापुर, तहसील व जिला मुरादाबाद को दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख का चेक दिया है। उसकी पुत्री कुमारी आँचल की 2 जुलाई 2016 को बारिश में मकान गिरने पर मलबे में दबकर मौत हो गई थी।