
दिल्ली सरकार का ऐलान है कि वो रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को 2 करोड़ व साक्षी मलिक को एक करोड़ रुपए का इनाम देगी।
यही नहीं केजरीवाल सरकार ने तो साक्षी मलिक के पिता को प्रमोशन देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि साक्षी मलिक के पिता दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
देश के लिए पदक जीतने वाली इन दोनों खिलाड़ियों पर पूरा देश प्यार न्यौछावर कर रहा है और विभिन्न राज्य सरकारें इन पर धन की वर्षा कर रही हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने भी पीवी सिंधु को 50 लाख की इनामी राशि देने का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो डालकर ये जानकारी भी दी कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया साक्षी के घर जाकर उसके माता-पिता से मिले।
वहीं सिसोदिया ने साक्षी को 1 करोड़ रुपए देने के ऐलान के साथ ही उसके पिता को प्रमोशन देने की भी घोषणा की।