Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

जयंती पर राजीव का विवादित बयान ट्वीट कर घिरी कांग्रेस

$
0
0
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के एक ट्वीट पर विवाद हो गया है। दरअसल पश्चिम बंगाल कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री के विवादित बयान को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। 

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार अंग्रेजी में किए गए ट्वीट में राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।'विवाद बढ़ने के बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

गौरतलब है कि राजीव गांधी की मां और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत केबाद भड़के सिख दंगों के संबंध में राजीव गांधी ने यह बयान दिया था। इस ट्वीट पर राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। बीजेपी ने इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर लोगों के जख्म को कुरेदने का काम किया है।

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, 'कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया। 1984 में हुए सिख नरसंहार की पीड़ा लोगों के दिल में आज भी जिंदा है। इस तरह का ट्वीट दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता कितने संवेदनहीन हैं। पार्टी हाई कमान को जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगना चाहिए।'

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'इस ट्वीट को तुरंत ही डिलीट कर दिया गया, इसलिए इस पर विवाद बढ़ाने की जरूरत नहीं है। जो लोग इस पर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह बहुत भारी पड़ेगी।'वहीं आम आदमी पार्टी के नेता एच एस फुल्का ने कहा, 'जिस दंगे में हजारों लोग मारे गए, बेघर हुए उस बयान को ट्वीट करना कांग्रेस की मानसिकता जाहिर करता है। कमलनाथ जैसे लोग पार्टी में बने हैं। दंगों के दोषी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर सालों तक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे।'
(ट्वीट का प्रिंट स्क्रीन, इस ट्वीट को डिलीट कर लिया गया है)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles