Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

असदुद्दीन ओवैसी के पिता थे अच्छी शख्सियत, लेकिन वह 'अहसान फरामोश' : मुलायम सिंह

$
0
0
लखनऊ। एआईएमआईएम को अपने लिए बड़ा खतरा मानते हुए समाजवादी पार्टी ने इसके मुखिया और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी को घेरने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उन पर बड़ा हमला किया है। उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन को अच्छा और सच्चा इंसान बताते हुए असदुद्दीन ओवैसी को 'अहसान फरामोश'करार दिया है। 

असदुद्दीन की आलोचना करते हुए मुलायम कहते हैं कि यह मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश आते हैं और उन्हें गाली देते हैं। जब कि उनके पिता अच्छी शख्सियत थी। मुसलमानों के प्रति उनके दिल में सच्ची हमदर्दी थी। अपनी कौम का हमेशा भला चाहते थे। खिदमत का कोई मौका नहीं चूकते थे। 

मुलायम ने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री थे, उस समय हैदराबाद के सांसद (एआइएमआइएम के संस्थापक सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी) ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए रक्षा विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र और जमीन मांगी। अधिकारी तैयार नहीं थे। मुसलमानों को अच्छी तालीम मिल सके, इसी मंशा से प्रधानमंत्री से बात कर मैंने उन्हें जमीन दिलायी। अब उन्हीं का सांसद बेटा उत्तर प्रदेश आता है तो मुस्लिम वोटों के लिए मुझे ही गाली देता है। पिता अच्छे इंसान थे, बेटा गड़बड़ कर रहा तो क्या कर सकते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>