बिजनौर।स्कूल के सांस्कृतिक मंच से अभिनय की शुरूआत करने वाला सुभान अहमद रंगमंच का बेहतरीन कलाकार बन चुका है। फिलहाल वह दिल्ली में मां भी कभी बेटी थी में अभिनय कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर के कस्बा शेरकोट निवासी नसीम अहमद का बेटे सुभान अहमद की बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी है। पढ़ाई के वक्त स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अभिनय की कला को निखारा, बाद में नाटकों में एक्टिंग की। अब तक दर्जनों नाटकों में अभिनय कर चुके सुभान को बेस्ट एक्टिंग के पुरस्कार से भी नवाजा गया है।
आजकल वह दिल्ली में मां भी कभी बेटी थी के जरिए अपने अभिनय से बिजनौर का नाम रोशन कर रहा है। इस नाटक के लेखक धामपुर निवासी विक्रम राणा भी सुबहान की अदाकारी की तारीफ करते हैं।