नई दिल्ली।कश्मीर में आतंकी बुरहान की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा से से बने हालातो से निपटने के तरीके पर पीडीपी – बीजेपी गठबंधन में दरार पैदा हो गयी है । पीडीपी सूत्रों के अनुसार गठबंधन में पैदा हुई दरार किसी भी समय और गहरी हो सकती है । सूत्रों के अनुसार कश्मीर पर बीजेपी की टोका टाकी से परेशान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती कोई बड़ा कदम भी उठा सकती हैं ।
सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में पैदा हुए हालातो से निपटने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती नरमी का रास्ता अपनाना चाहती हैं । वे चाह्ती हैं कि किसी भी तरह से कश्मीरियों के दिलो को चोट न पहुंचे और जो हालात पैदा हुए हैं उन्हें सख्ती से नही बल्कि नरमी से धीमे धीमे सामान्य किया जाए । वहीँ बीजेपी की सोच इसके विपरीत है ।
सूत्रों ने बताया कि कश्मीर को लेकर बीजेपी पीडीपी में बड़ा मतभेद है और यह मतभेद राज्य में चल रही गठबंधन सरकार के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा है । सूत्रों के अनुसार बीजेपी यह जानती है कि राज्य में स्वयं के बुते उसकी सरकार नहीं बन सकती और न ही उसे कोई राजनैतिक दल समर्थन देगा । वही पीडीपी के सामने कांग्रेस का समर्थन एक बड़ा ऑप्शन हैं ।