अज़हर उमरी | UPUKLive
ग़ाजियाबाद। लक्जरी कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 लक्जरी कार मे 55 पेटी अवैध षराब बरामद:- थाना मुरादनगर पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय प्रातः 5.40 बजे गंगनहर से 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 02 कारों मे 55 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों में वसीम खान पुत्र फाजिल खान निवासी म0न0ं 7/22 गली नं0 7 भजनपुरा थाना भजनपुरा दिल्ली, राजकुमार पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम अलीपुर थाना बाबूगढ छावनी जनपद हापुड शामिल हैं।
उनके पास से बरामदगी:-
1. ईलेन्टरा कार नम्बर आगे की प्लेट पर यूपी14एम-4052 व पीछे की नम्बर प्लेट पर यूपी 16एल-4757 अंकित है, से 40 पेटी अगेजी शराब
हरियाणा मार्का।
2. ऐसेन्ट कार आगे की नम्बर प्लेट पर यूपी14बीवाई-8661 व पीछे की नम्बर प्लेट पर डीएल1बीजेड-9331 अंकित है, से 15 पेटी अग्रेजी शराब
हरियाणा मार्का।
41 पेटी अवैध शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 9.10 बजे औधोगिक क्षेत्र चैराहे
से अभियुक्त 1. पप्पू पुत्र मनमाथूर निवासी चाचर मिसाठुर थाना अजियारपुर जनपद समस्तीपुर बिहार हाल पता ग्राम झण्डापुर थाना लिंकरोड
जनपद गाजियाबाद 2. काषी पुत्र सुरेष निवास मिश्रियापुर जनपद शाहजाहपुर हाल ग्राम झण्डापुर थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद को
गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक टैम्पू नं0 डीएल01एलक्यू-8633 मे 41 पेटी अवैध शराब अरूणाचल मार्का बरामद हुई है।
चोरी की मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मसूरी पुलिस ने दिनांक 16.03.16 को समय 17.50 बजे कल्लू
गढी फाटक के पास से अभियुक्त 1. प्रवीन कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी हरिजन बस्ती थाना करावलनगर दिल्ली 2. रूपेष पुत्र राजकुमार
निवासी हरिजन बस्ती थाना करावलनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल पल्सर नं0
डीएल5वीवाई-7495, एक तंमचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है।
हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मसूरी पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय प्रातः 7.00 बजे जंगल
ग्राम मसूरी से अभियुक्त 1. शमषाद पुत्र महरबान निवासी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद 2. सलीम पुत्र षब्बीर निवासी डासना थाना
मसूरी जनपद गाजियाबाद को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से
ताष के पत्ते व 5 हजार 30 रूपये नकद बरामद हुए है।
अवैध षराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना विजयनगर पुलिस ने दिनांक 16.03.16 को समय 18.30 बजे माधवपुरा कट के पास से
अभियुक्त 1. अमन पुत्र धनीराम निवासी माधवपुरा थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 2. मोनू उर्फ मंगल पुत्र कटधारू निवासी माधवपुरा थाना
विजयनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 48 पव्वै अग्रेजी षराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।
वाछिंत अभियुक्त चाकू सहित गिरफ्तार:- थाना लोनी बार्डर पुलिस ने दिनांक 16.03.16 को समय 22.40 बजे बंथला फाटक के पास से
अभियुक्त नासिर पुत्र अब्बास निवासी मौहल्ला विजय तिलकराम कालोनी थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त थाना लोनी बार्डर के मु0अ0स0 218/16 धारा 398,401
भादवि मे वाछिंत चल रहा था।
अवैध षराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 2.30 बजे ओधौगिक क्षेत्र से अभियुक्त
ज्ञानेन्द्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी टंकी वाली गली कडकड माॅडल थाना लिंकरोड को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 50 पव्वै अग्रेजी
शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना कविनगर पुलिस ने दिनांक 17.03.16 को समय 4.30 बजे सेक्टर-23 संजयनगर से
अभियुक्त 1. ब्रजपाल पुत्र जबर सिंह निवासी गुलधर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद 2. काषीराम पुत्र रिपड निवासी एमपीएस स्कूल के
सामने झुग्गी झोपडी थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया हैं जिनके कब्जे से 66 अध्धे व 92 पव्वै अग्रेजी षराब हरियाणा
मार्का बरामद हुए है।
380 पेटी अवैध षराब बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना इन्दिरापुरम पुलिस व आबकारी टी ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक
16.03.16 को समय 21.10 बजे यूपी गेट से अभियुक्त नसरूददीन पुत्र शेर खाॅ निवासी एनआईटी ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-सी डी ब्लाक म0नं0
47 थाना सेक्टर-5 पुराना फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक कैन्टर नं0 एचआर-47बी-6788 मे 380 पेटी
अग्रेजी षराब अरूणाचल मार्का बरामद हुई है।
अवैध गांजा बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना सिहानीगेट पुलिस ने दिनांक 16.03.16 को समय 20.40 बजे हनुमान मन्दिर के सामने
नन्दग्राम से अभियुक्त आबिद काना पुत्र इस्लाम निवासी आश्रम रोड नन्दग्राम थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।