अहमदाबाद।हिंदू परंपरा में सावन का महीना काफी पावन माना जाता है। इस मौके पर दोस्ती और भाईचारे की नजीर पेश करते हुए जुहापुरा इलाके के मुस्लिमों ने सत्यनारायण कथा का आयोजन कराया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों के अलावा दोनों समुदायों के कई लोग शरीक हुए।
एनबीटी में अहमदाबाद मिरर के हवाले से छपी खबर के अनुसार मुहीब्बन-ए-अहलेबैत फाउंडेशन के अनवर शेख ने बताया, 'देश को एकता की जरूरत है और हमने यह एकता बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए त्योहार साथ-साथ मनाने का फैसला। ऐसे में हमने सत्यनारायण कथा का आयोजन किया और हमें खुशी है कि दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शरीक हुए।'फाउंडेशन के एक अन्य सदस्य इम्तियाज लाघां ने कहा कि जुहापुरा भारत का सबसे बड़ा मुस्लिम इलाका है। ऐसे में उनका संगठन संदेश देना चाहता था कि इस्लाम बाकी धर्मों और समुदायों की भावनाओं का सम्मान करता है और भाईचारे के माहौल में साथ रहना चाहता है।
यह कथा APMC बाजार में आयोजित की गई। कथा में शामिल होने वाले गोपाल शाह ने उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम दोनों समुदायों के लोगों को करीब लाएंगे। VHP के भारत ठाकोर ने कहा कि सभी धर्म भाईचारे की सीख देते हैं। उन्होंने कहा, 'मुस्लिम समुदाय ने सत्यनारायण कथा का आयोजन किया, यह बात हमारे लिए बहुत मायने रखती है। हमें इस कार्यक्रम में शामिल होने की बहुत खुशी है और हमें बहुत गर्व भी महसूस हो रहा है।'इस कथा में करीब 300 लोग शामिल हुए।