
इस दौरान आजम खां ने कहा, गाय के नाम पर सियासत करने वाले लोगों को गाय की जिंदगी की फिक्र नहीं, राजस्थान के गौशाला में गायें तिल-तिल कर मर रही हैं। आजम ने हज यात्रियों से मुल्क के लिए दुआ करने की अपील की।
बता दें कि दलितों पर हुए हमलों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हैदराबाद यात्रा के दौरान कहा था कि अगर कोई हमला करना चाहता है तो उन पर करे दलितों पर नहीं। अगर गोली मारनी है तो मुझे मारे। पीएम मोदी ने ये भी कहा था, हमारी जिम्मेदारी है कि हम दलितों और समाज के अन्य वर्गों को सुरक्षा दें।