वादी अल बैदा जिसे वादी-ए-जिन्न भी कहा जाता है. एक ऐसी रहस्यमयी घाटी है जहाँ कार बिना ड्राईवर के चलती है. यह घाटी मदीना शहर से 30 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है. यह घाटी मदीना ज्यारत को आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी आकर्षित करती है तथा स्थानीय नागरिको में इस घाटी को लेकर काफी क्रेज है।
इस वादी-ए-जिन्न नामक घाटी की खासियत यह है की यहाँ पर कार या कोई अन्य गाड़ी अगर इस घाटी में लाकर न्यूट्रल कर दी जाये तो गाड़ी खुद-ब-खुद चलने लगने है. देखने पर तो एक बार में आँखों पर भरोसा नही होता लेकिन बिना ड्राईवर के चलती गाड़ी देखकर लोगो के आश्चर्यचकित होने का ठिकाना नही रहता।
देखिये विडियो