नई दिल्ली। भोपाल में एक किताब बेचने वाले को महज इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह एक साप्ताहिक उर्दू अखबार बेच रहा था। इस उर्दू अखबार में प्रकाशित कुछ सामग्री पर वहां के दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को ऐतराज था।
हफिंगटनपोस्ट डॉट इन के मुताबिक भोपाल निवासी शाहिद खान, याशिका बुक कॉर्नर के नाम से भोपाल में अपनी दुकान चलाते थे। शाहिद अपने दुकान में अन्य अखबारों के साथ उर्दू अखबार नई दुनिया भी बेचते थे। बीतें दिनों नई दुनिया अखबार में छपी एक ‘आपत्तिजनक’ सामग्री को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
शाहिद की दुकान शहर के पुराने हिस्से में इमामी गेट पर स्थित है। शिकायत के मुताबिक नई दुनिया में छपे लेख में भोपाल के बजरंग दल के नेता कमलेश ठाकुर की फोटो प्रकाशित हो गई थी। इसके बाद लेख को आपत्तिनजक बताते हुए बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत में बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि अखबार में छपे लेख से कमलेश ठाकुर का कोई ताल्लुक नहीं है फिर भी उनकी फोटो प्रकाशित की गई।