बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक लड़की ने बहुत ही अजीब वजह से आत्महत्या कर डाली। जब लड़की को अपनी मां से दोस्तों संग पार्टी करने के लिए पैसे नहीं मिले तो उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के कमलानगर में घटित हुई। के एस अनुपमा 17 साल की थी और वह मल्लेश्वरम सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा थी। अनुपमा के पिता एक किसान हैं और उसकी मां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अटेंडेंट का काम करती हैं। लड़की के क्लासमेट्स ने मिलकर एक पार्टी का प्लान बनाया था जिसके लिए अनुपमा ने अपनी मां से 1000 रुपए मांगे थे।
अनुपमा का परिवार गरीब है और वे पार्टी के लिए अनुपमा को इतने पैसे नहीं दे सकते थे लेकिन अनुपमा लगातार दो दिन से पार्टी के लिए पैसों की जिद कर रही थी। उसकी मां ने उसे अगले हफ्ते रुपए देने की बात कही लेकिन अनुपमा अपनी जिद पर अड़ी रही और उनके बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हो गया। रविवार को अनुपमा ने फिर से अपनी मां से रुपए मांगे। उसकी मां ने कहा कि वह उसे तुरंत पैसे नहीं दे सकती है। बेटी की जिद देखकर वह रुपए उधार लेने के लिए अपनी बहन के घर चली गई। लेकिन जब वह घर लौटकर आई तो अनुपमा फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे चुकी थी।
जब लड़की ने आत्महत्या की उस समय उसके पिता शिवालिंगे गौड़ा खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।