नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की सख्त टिप्पणी के बाद पंजाब में गोरक्षा दल के अध्यक्ष सतीश कुमार के खिलाफ FIR तो दर्ज हो गया, लेकिन अब उनका कहना है कि PM ने उनकी और बाकी गोरक्षकों की पीठ पर 'छुरा भोंका है।'सतीश का आरोप है कि प्रधानमंत्री का यह बयान कि गोरक्षा दल के सदस्य गाय की रक्षा नहीं बल्कि कारोबार कर रहे हैं, धोखा है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, सतीश ने कहा, 'जो प्रधानमंत्री ने बयान दिया है गोरक्षक के खिलाफ, हमें धोखा दिया है। हमारे पीठ पर छुरा मारा है।'सतीश ने आगे कहा, 'हमने BJP को वोट दिया क्योंकि प्रधानमंत्री ने उस समय वादा किया था कि उनकी सरकार गायों की रक्षा करेगी। अब यह बयान देकर वह (PM) अपने वादे से पलट गए हैं।'
सतीश ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, वह उत्तर प्रदेश को ध्यान में रखकर दिया है। यह हमें मंजूर नहीं और हम अपना काम करते रहेंगे।'उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने उनके पंजाब गोरक्षा दल को निशाना बनाया तो 'उनके समर्थक BJP और PM का विरोध करेंगे।'सतीश ने चुनौती भी दी कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। उधर पुलिस ने अपील की है कि जिन लोगों को सतीश और उनके समर्थकों ने परेशान किया, वे आगे आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
मालूम हो कि उनके और 4 अन्य लोगों के साथ-साथ 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी, दंगा और नुकसान पहुंचाने के आरोपों में मामला दर्ज हुआ है। सतीश और उनके समर्थकों का एक विडियो सामने आया था, जिसमें वे ट्रक ड्राइवरों पर गाय तस्करी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें पीट रहे हैं। ये विडियो सतीश के फेसबुक पेज पर भी थे। शनिवार और रविवार को PM मोदी द्वारा गोरक्षा के नाम पर मारपीट और गैरकानूनी हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी।