मुरादाबाद/जसपुर। शादी के छह साल बाद ससुरालजनों ने विवाहिता को मारपीट कर निकाल दिया। विवाहिता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगायी है। पुलिस ने विवाहिता के ससुरालजनों को कोतवाली बुलाया है।
उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली के ग्राम रामनगर वन निवासी मीनाक्षी की शादी करीब 6 साल पहले यूपी के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली के ग्राम रामूवाला शेखू निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। शनिवार को जसपुर कोतवाली पहुंचकर उसने ससुरालजनों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया। पुलिस ने मीनाक्षी के ससुरालजनों को कोतवाली बुलाया है।