Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

आठ सोने के बिस्कुटों के साथ सलमान खान गिरफ्तार

$
0
0

नई दिल्ली।  सलमान खान गिरफ्तार हो गया है। अरे आप बैठे बैठे ओ तेरी ना कहो ये वो वाला सलमान नहीं है। कोयम्बटूर एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचना मिली के एक तस्कर शारजहां से सोना तस्करी करके विमान के जरिए भारत आ रहा है। कस्टम ने एहतियात बरती और सभी यात्रियों की पुख्ता तलाशी ली गई, लेकिन इस पर भी उन्हें कुछ भी सफलता नहीं मिली। 

तलाशी के दौरान मशीन के सिग्नल से अधिकारियों को एक व्यक्ति पर शक भी हुआ और उसे खोपचे में ले जाके तसल्ली से तलाशी भी ली लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला।

ऐसे में सब हताश हो गए के सोना आखिर गया कहां लेकिन तभी एक अधिकारी का ध्यान उसी व्यक्ति की चाल पर गया जिस पर उन्हें पूरा शक था। उसे फिर से केबिन में ले जाया गया और इस बार जाँच कुछ गन्दी भी हुई।

पुलिस उस समय हैरान हो गई जब इस व्यक्ति के पिछवाड़े से आठ शुद्ध सोने के बिस्कुट निकले पुलिस ने इन बिस्कुट का वजन किया तो वो एक किलो के करीब था!  इनकी कीमत 2500000 बताई जा रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>