मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा। रिक्शा में सिपाही की बाइक टकराने का विवाद तूल पकड़ गया। सिपाही और रिक्शा पोलर में हाथापाई के बाद पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में लिया तो विरोध में रिक्शा चालकों ने हाईवे जाम कर हंगामा किया। विधायक के पहुँचने पर रिक्शा चालकों और पुलिस के बीच समझोता हो गया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल अमित कुमार शनिवार को बाइक से तिकोनिया बस स्टैंड गया था। बस स्टैंड पर बहेडो वाला बिजलीघर मोहल्ला निवासी इरफ़ान अली की रिक्शा से बाइक टकरा गई। इसको लेकर सिपाही अमित कुमार और इरफ़ान के बीच मारपीट हो गई।
इस बीच बस स्टेण्ड पर मौजूद रिक्शा पोलरों की भीड़ जमा हो गई। खुद को रिकशा पोलरों से घिरा देखकर अमित कुमार ने कोतवाली को फोन कॉल कर सूचना दी। कोतवाली से पहुँची पुलिस फ़ोर्स इरफ़ान को पकड़कर कोतवाली ले आई।
इसकी जानकारी मिलने पर शहरभर के रिक्शा पोलर बस स्टैंड पर जमा हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हाईवे जाम कर दिया। हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। रिक्शा चालकों ने कोतवाली में इरफ़ान के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की।
सूचना पर पहुंचे विधायक नवाबजान खान ने रिक्शा चालकों को पहुंचकर समझाया। इरफ़ान को छोड़ने पर रिक्शा चालकों ने जाम खोला। बाद में विधायक की मौजूदगी में रिक्शा चालकों और पुलिस के बीच समझोता हो गया। सीओ ओपी आर्य ने पुलिस कर्मियों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम का संज्ञान लिया है।