अर्धकुमारी में शनिवार सुबह हुए भूस्खलन में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 7 श्रद्धालु घायल हो गए।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के बाद चट्टन खिसकी और उसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने राहत कार्य चला कर घायलों को निकाला। फिलहाल घायलों को नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।