नई दिल्ली। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया है कि गौरक्षा के लिए की जा रही गतिविधियों को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल का पूरा समर्थन प्राप्त है। स्टिंग से यह खुलासा भी हुआ है कि वीएचपी और बजरंग दल गौरक्षा के लिए कैंपेन चला रहे हैं। हाल ही में गुजरात के ऊना समेत राजस्थान, उत्तर प्रदेश में गायों को लेकर हिंसा की काफी घटनाएं सामने आई हैं।
वीएचपी के नेता स्टिंग ऑपरेशन में स्वीकार कर रहे हैं कि वीएचपी के युवक रात को नाइट पट्रोलिंग पर निकलते हैं जिसमें वह हथियारों से लैस होकर गौ तस्करों की तलाश करते हैं और गौरक्षा करते हैं, यह युवक गौरक्षक हैं।
साथ ही वीएचपी के नेता आरएसएस के समर्थन की बात कहते हैं। वीएचपी के गौ संरक्षण के क्षेत्रीय प्रमुख राष्ट्र प्रकाश कहते हैं, 'जो भी गौसेवक हैं चाहे वह आरएसएस के हों या बीजेपी के उनका समर्थन होता है। गौ प्रेमियों का सहयोग मिलता रहता है।'
इसके बाद राष्ट्र प्रकाश गौरक्षा के मुद्दे की घर में चोर घुसने से तुलना करते हुए कहते हैं, 'जब आपको पता चले कि आपके घर में चोर घुसा है तो आप लाठी, डंडे लेकर रक्षा करेंगे ही।'बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पांडे दादरी के बिसाहड़ा में हुई हिंसा की घटना को सही ठहराते हुए कहते हैं, 'गुड़गांव में हमारे ऊपर हमला हुआ तो दादरी में उनपर हमला हुआ। गौमाता को काटा जाएगा तो डर तो पैदा करना ही होगा।'
बजरंग दल के राजेश पांडे दहशत पैदा करने की बात करते हुए कहते हैं कि गौरक्षा के लिए डर तो पैदा करना ही होगा।