अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। आगरा के उभरते हुए कलाकार आमिर दीवाना जल्द अपना 4था अल्बम दीवाना तेरे बिन लांच करने जा रहे है।आज भगवान टाकीज चौराहा स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में शहर के गणमान्य लोगो और मीडिया के बीच अल्बम का पोस्टर रिलीज हुआ। पोस्टर रिलीज के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी ओम शर्मा ,केंद्रीय हिंदी संस्थान के कुलसचिव चन्द्रकांत त्रिपाठी ,शैलेन्द्र शर्मा और अन्नू शर्मा मौजूद थे।
बता दे की शहर के नए कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए आमिर दीवाना प्रोडक्शन लगातार नए नए अल्बम बनाता है। मैं दीवाना,यमुना और ओ बेवफा की अपार सफलता के बाद इसी कड़ी में 6 अगस्त को आवास विकास के होटल ग्वाल पैलेस में हमारा नया म्यूजिक एल्बम लांच हो रहा है।अल्बम में आगरा के 20 उभरते हुए कलाकारों को मौक़ा दिया गया है।
इस अल्बम में आगरा की कई जगहें भी प्रदर्शित की गयी है और पूरी शूटिंग आगरा में ही की गयी है।अल्बम में 5 मिनट के 4 गाने है और पूरे अल्बम में प्यार का दर्द मोहब्बत का अहसास बेहतरीन नृत्य सभी कुछ दर्शको को मिलेगा।निर्देशक मनीष शुक्ला और असिस्टेंट निर्देशक अरुण कुमार की मेहनत सेअल्बम 6 अगस्त से लोगो को मार्केट में सी डी और यूट्यूब पर मिलना शुरू हो जाएगा।इस अल्बम में आगरा का उभरता चेहरा अभिनेत्री पूजा परिहार लोगो को दीवाना करेगा ।अल्बम की कास्टिंग में नदीम खान की मेहनत और एडिटिंग में अमित गर्ग की मेहनत लोगो को बखूबी नजर आएगी।
आमिर दीवाना प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आमिर के अनुसार इस बार की अल्बम पिछले अलबमो से बहुत ज्यादा अच्छी है जो एक बार इसे सुन लेगा वो इसे डाऊनलोड जरूर करेगा।इस बार की लांच सेरेमनी में बोम्बे के कई जाने माने कलाकार और डायरेक्टर समेत शहर की कई बड़ी हस्तिया शामिल होंगी।
आज पोस्टर रिलीज के अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी ओम शर्मा ने कहा की आजकल उत्तरप्रदेश सरकार फ़िल्म जगत में यूपी को आगे लाने के लिए बहुत प्रयास कर रही है और इस समय आमिर जैसे लोगो की आगरा के कलाकारों को जरूरत है जो यहां की प्रतिभाओ को मौक़ा दे रहे हैं।
कुलसचिव केहिस चन्द्रकान्त त्रिपाठी ने बताया की आगरा का पहला म्यूजिक अल्बम मैं दीवाना भी आमिर ने ही बनाया था और पूरा अल्बम केंद्रीय हिंदी संस्थान में ही शूट हुआ था यह हमारे लिए उपलब्धि है और हम हमेशा प्रतिभावानो के साथ है। समाजसेवी शैलेन्द्र नरवार ने बताया की शहर में प्रतिभाओ की कमी नही है बस हुनर बाहर लाने की जरूरत है और आमिर की पूरी टीम इस काम को बखूबी अंजाम दे रही है।
आज पोस्टर रिलीज के मौके पर मदनमोहन शर्मा ,आनन्द टाइटलर,प्रीतम सिंह,सुनीता मिश्रा ,अभिषेक जैन,रत्नेश सिखरवार,अर्पित गोयल,सोनू मौर्या,अज्जु आदि उपस्थित थे।