मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को इंटरनेट हैकिंग का शिकार होना पड़ा है। नेहा के ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था। हैक करने वाला शख्स अभिनेत्री के अकाउंट से लगातार महिलाओं की न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर रहा था। न्यूड तस्वीरों को देखने के बाद तुरंत ही नेहा ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी।
नेहा को जब इस बात की खबर हुई कि किसी ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है और उसपर गंदी तस्वीरें पोस्ट कर रहा है तो उन्होंने तुरंत ही जानकारी फैन को दी। नेहा ने उनके अकाउंट से पोस्ट की गई इस अभद्र तस्वीरों के लिए माफी भी मांगी।