Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

कुंदरकी सपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पहले ठाकुरद्वारा विधायक पर हुई थी

$
0
0
उबैद वारसी | UPUKLive

मुरादाबाद। पिछले दिनों ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान के खिलाफ सऊदी अरब से फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया था।  पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के भाइयों को रात में ही घर से उठा लिया था।  अब सपा से  कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान पर बसपा समर्थक बताए जा रहे युवक ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद विधायक ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल कुन्दरकी थाना अंतर्गत गांव चक्फजलपुर निवासी युवक मोहम्मद उवैश ने सपा विधायक हाजी रिजवान के फेसबुक पर पोस्ट एक फोटो पर अपशब्द लिख दिए, जो उनके समर्थकों ने देख लिए, फिर इस बात की जानकारी विधायक रिजवान को दी गई। उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने खिलाफ साजिश बताया और एसएसपी नितिन तिवारी से शिकायत के साथ ही थाने में तहरीर भी दी है। 

पुलिस ने भी देरी न करते हुए आनन फानन में युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी युवक अब इस बात से मुकर रहा है कि उसने विधायक के खिलाफ फेसबुक पर कोई टिप्पणी की है, उसके मुताबिक उसका मोबाइल चार्जिंग में लगा था, तब किसी ने उसे फंसाने के इरादे से ऐसी शरारत की है। 
वहीं उधर ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी उवैश पूर्व मंत्री व बसपा नेता हाजी अकबर का करीबी मिलने वाला है और सोशल मीडिया पर उनका प्रचार करता है, इसलिए उसने जानबूझकर विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 

जबकि अब युवक की गिरफ्तारी से परेशान युवक के परिजनों ने विधायक से माफी मांगने में जुटे हैं,लेकिन अभी तक युवक के परिजनों उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। बरहाल इन बातो से विधान सभा चुनाव में ज़रूर फर्क पड़ने वाला है। क्योंकि सपा के दो विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी और एक विधायक पर मदरसे की ज़मीन के कब्ज़े का आरोप लग चुका है। 

यहाँ बता दें कि बीते दिनों ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान खान पर टिप्पणी के बाद जब आरोपी युवक के भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, तब मीम नेता शादाब चौहान ने सपा पर जोरदार हमला बोला था। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>