मुरादाबाद | UPUKLive
भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पानी भरने गई एक किशोरी को एक आरोपी ने बंधक बनाकर बलात्कार किया। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस मामलें में तीन अगस्त को मारपीट कर बंधक बनाने का मामला दर्ज हुआ था एवं चार अगस्त को किशोरी के वयानों के आधार पर बलात्कार की धारा बढ़ा दी गई। तीन अगस्त को ग्रामीण ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री गांव के सरकारी अस्पताल के नल पर पानी भरने गई थी.
तभी गांव के ही एक युवक ने उसकी पुत्री को बंधक बनाकर मारपीट की व शिकायत करने पर आरोपी के पिता ने भी उनके साथ मारपीट की। इसके आधार पर पिता पुत्रों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन इस मामलें में किशोरी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने उसके साथ बंधक बनाये जाने के दौरान रेप भी किया था। इस मामले में किशोरी के वयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमें में रेप की धारा बड़ा दी है।
वहीँ इस मामले में भरी पंचायत मे लड़की द्वारा लड़के के दस जूते लगवाए गए। पंचायत के द्वारा फैसला सुनाया गया कि लड़का पक्ष चालीस हजार रूपये पीड़ित परिवार को देगा। जिसमे दस हजार रूपये तुरन्त ही दे दिए गये।