अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा। समाजवादी पार्टी महानगर आगरा के दक्षिण विधानसभा 88 से प्रत्याशी श्री मती क्षमा जैन सक्सेना के केशव कुंज प्रताप नगर स्तिथ कैंप कार्यालय का उदघाटन शहर अध्यक्ष श्री रहीसुद्दीन ज़ी, प्रभारी श्री विपुल पुरोहित जी एवम प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस दोरान शहर के मुखिया श्री रहीसुद्दीन जी का कहना था कि सम्पूर्ण शहर संघठन बहन क्षमा के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेंगा और हर बूथ पर संघठन का पदाधिकारी कार्य करेंगा जिससे बहन की जीत सुनिश्चित हो।
प्रभारी श्री विपुल पुरोहित जी का कहना था कि प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना पार्षद एवम महिला सभा की अध्यक्ष पद पर रहते हुए जो गरीबो, असहायो एवम महिलायो के लिए जो कार्य किये है उसीका यह नतीजा है कि आज माननीय नेता जी ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें प्रत्याशी घोषित किया। हम सम्पूर्ण संगठन के साथ क्षमा जैन सक्सेना को बूथ स्तर तक जिताने के लिए उनके साथ हमेशा खड़े रहेगे और उनकी एवम माननीय नेता जी की जीत सुनिशिचित करेंगे।
अंत में क्षमा जैन सक्सेना जी ने कार्यालय उदघाटन में आये हुए सभी कार्यकर्ताओ एवम पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दोरान श्याम भोजवानी, पप्पू राघव, मनोज गुप्ता , निर्दोष कुलश्रेष्ठ, सपना चौहान, सरिता यादव, हूरन बेगम, अफरोज, कुलदीप सक्सेना, रुपेश कुलश्रेष्ठ, सौरभ गुप्ता, भीम दिवाकर, अनम अफरीदी, श्याम यादव, मनोज चौहान, अनूप यादव आदि पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।