Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

रिलीज से पहले टॉरंट पर ऐसे आ जाती थीं फिल्में!

$
0
0
Kickass Torrents को दुनिया की सबसे बड़ी टॉरंट वेबसाइट माना जाता था। इसके कथित फाउंडर को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया और वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया। आप अब इस वेबसाइट को फिलहाल नहीं खोल सकते।

किकऐस टॉरंट्स और उसके ऑपरेटर के खिलाफ की गई शिकायत में एक चार्ट का जिक्र है जिसमें पॉप्युलर फिल्मों की सिनेमा रिलीज डेट, डीवीडी रिलीज डेट और टॉरंट पर रिलीज की डेट शो की गई है।
फिल्म के डीवीडी स्टोर पर आने से कई हफ्तों पहले और पहली स्क्रीनिंग के कुछ दिनों बाद ही फिल्में टॉरंट पर उपलब्ध हो जाया करती थीं। ये कैसे होता है? इस वेबसाइट के खिलाफ की गई शिकायत में यह भी कहा गया था कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध कई फिल्मों में telecine या TC लिखा होता है।

एनबीटी में छपी खबर के अनुसार टेलीसीन एक ऐसी मशीन है जिससे किसी मूवी की ऑरिजनल सिनेमा रील्स को डिजिटल फाइल में कन्वर्ट किया जाता है।  यह मशीन सिनेमा रील्स को रिकॉर्ड कर लेती है और इसके बाद डिजिटल रिकॉर्डिंग में बदल देती है। इसके बाद इसे टॉरंट साइट्स पर शेयर किया जाता है। ऐसा करने वाली किकऐस टॉरंट्स पहली टॉरंट साइट नहीं थी लेकिन यह एक ऐसी साइट बन गई जहां सभी टॉरंट साइट्स से पहले फिल्में उपलब्ध हो जाती थीं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>