अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा/फतेहपुर। आज युवा जन सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में बच्चों स्कूल चलो अधियान का प्रारम्भ सपा के प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड फैज़ान अहमद मून ने किया। आज दलीपुर गांव में बच्चों स्कूल चलो कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
युवा जनसेवा फाउण्डेशन ने सैकड़ों बच्चों को किताओं सहित पठन-पाठन सामग्री वितरित करके लोगों को शिक्षा प्रति जागरूरक करने का काम किया।
कार्यक्रम के आयोजन दलीपुर निवासी चन्द्र शेखर मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष धर्मेन्द्र्र ंसह ने की। इस मौके पर श्री मून ने बताया कि शिक्षित होकर ही हम अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।