लुधियाना | UPUKLive
लुधियाना में बीते दिनों मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों की पिटाई और फगवाड़ा में शुक्रवार के दिन नमाजियों पर हुए पत्थराव से मुसलमानों में भारी रोष फैल गया है। आज यहां फील्डगंज चौंक स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी के नेतृत्व में शहर की दर्जनों मस्जिदों के प्रतिनिधियों व मुस्लिम सियासी लीडरों की मीटिंग हुई।
जिसमें फिरकापरस्त ताकतों की निंदा करते शाही इमाम ने सर्वसंमती से ऐलान किया कि अगर प्रदेश में पंजाब सरकार ने गुंडागर्दी करने वाले फिरकाप्रस्तों के खिलाफ सख्त कारवाई ना की तो शुक्रवार को प्रदेश भर में काला दिवस मनाया जाएगा और लुधियाना समेत एक सौ से अधिक स्थानों पर मुसलमान सडक़ों पर उतरेगें।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल (ब), कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, टीम इंसाफ से सबंध रखने वाले मुस्लिम लीडरान व विभिन्न मस्जिदों के इमाम उपस्थित थे। जिनमें जफर आलम, नय्यर आलम, नसीम अंसारी, डा. सिराजुदीन बाली, मुहम्मद साबिर, बबलू कुरैशी, साद कुरैशी, बिलाल खान, नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी, कारी अल्ताफ उर रहमान लुधियानवी, गाजी उबैदुर रहमान, नौशाद अंसारी, अल्ताफ जोशन, मुहम्मद सिराज, शहजाद ढंडारी, सज्जाद आलम, तनवीर आलम, डा. इदरीस, शेख अशरफ, परवेज आलम, बबलू खान, नसीबूदीन, मौलाना फारूख, नासिर बनारसी, मुहम्मद कलीम बनारसी, डा. मुश्ताक, डा. इसलाम, नाजिम सलमानी, रियाज सलमानी, मुहम्मद इम्तियाज, मुहम्मद नबीजान, मुहम्मद याकूब, नियाज भाई, वकार अली, मुहम्मद आदिर, मुजीबू रहमान, मुहम्मद यासीन, अंजुम अजगर, फरमान अली, मिजान, सज्जाद खान, मुसफीक आलम, मुहम्मद लियाकत, ईद मुहम्मद करीम, मुहम्मद मेहराज, मुहम्मद मुकीम, अकरम अली, मकसूद अली, शमीम अहमद, मुहम्मज सलीम, मुहम्मद इसरार, मुहम्मद हकीम, नौशाद वारसी, मुहम्मद हसलीन, मुहम्मद जुवैद, तनवीर खान, शाहनवाज, मौलाना इनामुदीन, मौलाना इसरार अहमद, मौलाना कारी मोहतरम, मौलाना इब्राहिम, मौलाना यईया, मौलाना अतीक उर रहमान फैजाबादी, अलाऊदीन, मुहम्मद बाबर व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुसतकीम अहरारी व अन्य भी मौजूद थे।
फोटो : शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी के नेतृत्व में सभी धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक पार्टीयों के मुस्लिम नेता जामा मस्जिद लुधियाना में एकता का इकाहार करते हुए।