Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

यूपी में आज की बड़ी ख़बरें

$
0
0
15 मार्च
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मंगलवार को देशद्रो‍ह का अारोप लगाकर पीआईएल फाइल की गई है। साथ ही लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में भी उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की गई है। ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के लातूर के उडगीर जिले में एक सभा को संबोधित किया था।  यहां उन्होंने कहा था, चाहे मेरे गले पर चाकू रख दो, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।" इस बयान का वीडियो सोमवार को सामने आया था।

गाजियाबाद : पूर्व आईएएस अधिकारी और नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले की आरोपी नीरा यादव ने सोमवार की शाम स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यहां से कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें डासना जेल भेज दिया। इस दौरान उनके पति महेंद्र सिंह साथ मौजूद थे।

मुजफ्फरनगर: दिल्ली के सीलमपुर का चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक जन्म देने वाली मां ने ही अपनी बच्ची का गला घोट उसकी जान ले ली। आखिर इस मां पर ऐसी क्या बिती होगी जो खुद बेटी का शादी के ठीक एक दिन पहले ही उसका गला घोट जान ले ली।

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अख‍िलेश यादव अपने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर सोमवार को सूबे के लोगों को कई सौगातें देने का ऐलान करेंगे। इसके तहत दशकों से चली आ रही प्रदेश में बिजली की समस्या दूर करने को लेकर ऐलान किया जाएगा। इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ब‍िजली की उपलब्धता बढ़ जाएगी।

लखनऊ। त्योहार पर बढ़ती मांग का फायदा उठाते हुए विमान कंपनियों ने टिकटों के दाम दोगुने कर दिए हैं। होली पर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से लखनऊ आना और फिर यहां से वापसी का किराया 8 हजार से 14 हजार तक पहुंच गया है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles