प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। मोदी की इस यात्रा का मकसद अफ्रीकी महाद्वीप से भारत के रिश्ते, खासकर आर्थिक क्षेत्र एवं लोगों से लोगों के संपर्क के मामलों में, प्रगाढ़ करना है।
मोदी अपनी इस पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से करेंगे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और केन्या जाएंगे। इस यात्रा का जोर हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि एवं खाद्य के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा।
रवाना होने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अफ्रीका के बीच रिश्ते प्रगाढ़ करने के मकसद से हो रही मेरी अफ्रीका यात्रा मोजांबिक की संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण यात्रा से शुरू होगी।'उन्होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में मेरा कार्यक्रम प्रिटोरिया, जोहानिसबर्ग और डरबन से लेकर पीटर मारित्जबर्ग तक होगा।'