Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

जश्न ए ईद के लिए सजे बाजार, रात भर होगी खरीददारी

$
0
0
लखनऊ। चांद रात पर बाजार खरीददारों से गुलजार रहे।  महिलाएं हों या पुरुष कपड़ों की दुकान पर पसंदीदा कपड़े और रंग के लिए जद्दोजहद करते दिखे। 
श्रृंगार सामग्री खरीदने को युवतियों व महिलाओं की खासा भीड़ बाज़ारों में जुटी है. 
ग्राहकों की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। सेवइयां जहां मिठास घोलने के लिए तैयार है। वहीं एक से बढ़कर एक खुशबूदार इत्र बाजार में पहुंच गए हैं। भले ही बाजार में ब्रांडेड परफ्यूम मौजूद हों लेकिन रोजेदारों की पहली पसंद अभी भी देशी इत्र ही है। 
चूड़ियों की दुकानो पर भी युवतियों की भीड़ देखी जा रही है. 

खरीददारी का यह सिलसिला पूरी रात चलेगा। छोटे बड़े सभी दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे हैं। अब हर मिनट लाखों की खरीदारी होगी। बाजार में गारमेंट फुट वेयर और चूड़यिां सबसे अधिक खरीदे जा रहे हैं। बाजार में खरीददारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है। हर ठेले और दुकान हर जगह खरीददारों की भीड़ जुटी रही। सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकानों पर रही। यहां डिजाइनदार सूटों की जमकर खरीदारी हुई। 
ग्राहकों की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। सेवइयां जहां मिठास घोलने के लिए तैयार है। वहीं एक से बढ़कर एक खुशबूदार इत्र बाजार में पहुंच गए हैं। भले ही बाजार में ब्रांडेड परफ्यूम मौजूद हों लेकिन रोजेदारों की पहली पसंद अभी भी देसी इत्र ही है। ईद के लिए सेवइयां तैयार कर रहे हलवाई रामप्रसाद ने बताया कि उनकी दुकान 3० साल से भी अधिक पुरानी है। ईद के दिनों में यहां सबसे अधिक सेवइयां ही तैयार की जाती है। इसकी कीमत 1०० से 4०० रुपए प्रति किलो है। 

ईद के लिए हाथों पर मेहँदी सजे बच्ची 
शीर खुरमा और किमामी सेवइंयों के लिए अच्छी सेवइंया और मेवों की भी जरूरत होती है। इसीलिए सेवइंयों और मेवों की बिक्री भी हो रही है। ईद को देखते हुए बाजार में तरह तरह की टोपियां भी सज गई है। धागे और कपड़े से बनी टोपियों के अलावा इन दिनों लकड़ी की बनी टोपियों की भी मांग है। हाथ का बारीक काम होने की वजह से बांग्लादेश से आई टोपियों के अलावा इंडोनेशिया और चीन निर्मित टोपियों को भी इस बार लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। इनकी कीमत 1० रुपए से लेकर 5०० रुपए तक बाजार में मौजूद हैं। ग्राहक अपनी पसंद की टोपी खरीद रहे हैं। टोपी के अलावा बुर्के की डिमांड भी बढ़ी है। इसके अलावा चप्पल क्राकरी चूड़यिो चादर बेड सेट सजावट की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>