Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

एक्टर इरफान खान ने कहा- ईद का मतलब बकरों की हत्या नहीं

$
0
0
बॉलिवुड में अपनी सधी हुई एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर इरफान खान ने ऐसा बयान दिया है जिसपर हंगामा उठाना तय है। इरफान ने यह बयान ईद-उल-जुहा को लेकर दिया है। अपकमिंग इमोशनल थ्रिलर मूवी ‘मदारी’ के प्रमोशनल इवेंट में ईद-उल-जुहा को लेकर इरफान खान ने कहा है कि कुर्बानी का मतलब अपनी कोई अजीज चीज कुर्बान करना है न कि बाजार से आप दो बकरे लाए और उनको कुर्बान कर दें।

इरफान ने आगे कहा कि आपको उन बकरों से कोई लेना-देना नहीं है तो वो कुर्बानी कहां से हुई? इससे कौन-सी दुआ कुबूल होती है? हर आदमी अपने दिल से पूछे कि किसी और की जान लेने से उसको कैसे पुण्य मिल जाएगा? इरफान ने यह भी कहा कि हमारे जो भी त्योहार हैं, उनका मतलब हमें फिर से समझना होगा कि वे किसलिए बनाए गए हैं। एक्टर इरफान खान ने कहा कि सौभाग्य है कि ऐसे देश में हूं जहां हर धर्म का सम्मान होता है। वहीं इरफान ने सलमान और दूसरे सेलिब्रिटीज के बयानों को लेकर कहा कि सेलिब्रिटी भी इंसान ही हैं। उससे भी गलती हो सकती है। आप उन्हें महान आत्मा मत समझें। उन्हें इतना गंभीर लेने की क्या जरुरत है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>