लखनऊ।अखिलेश सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह ना मिलने से नाराज देवरिया के विधायक शाकिर अली ने सपा नेतृत्व और खासकर कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोला है। उन्होंने आजम को पांच एम यानि मुलायम, मुसलमान, मौलाना, मदरसा और मुद्दरिस (शिक्षक) का दुश्मन बताया। कहा, आजम के रहते समाजवादी पार्टी का कभी भला नहीं हो सकता।
एक न्यूज़ पोर्टल से फोन पर उन्होंने आजम के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और पार्टी से निकालने की अपील की।देवरिया जिले की पथरदेवा सीट से सपा के विधायक हैं शाकिर अली।वह पहले भी अपने बयानबाजी के कारण पार्टी नेतृत्व को नाराज कर चुके हैं। शाकिर अली इस बार आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं।