मुलिम वर्ल्ड लीग ने बताया पूरी दुनिया में इस्लाम के खिलाफ मुहिम चलायी जा रही हैं. बहुत से ऐसे समूह है जो इस्लाम की छवी को ख़राब करने के लिए ऐसे अभियान चला रहे हैं. और साथ ही मुस्लिम समुदाय को बाँटने का भी काम किया जा रहा हैं।
25वी अफ्रीकी समिति में शिरकत करने सऊदी पहुंचे मुस्लिम वर्ल्ड लीग के चीफ अब्दुल्लाह बिन मोहसेन अल-तुर्की ने इस्लामिक शिक्षा को बढ़वा देने की बात कही. और एकता के साथ काम करने की अपील की।
मोहसेन अल-तुर्की ने कहा कि, इस ज़मीन पर अल्लाह का बड़ा करम और अहसान है, यहाँ पर स्थित दो मस्जिदे जहां सिर्फ ख़ुदा (अल्लाह) की इबादत की जाती हैं.” कमेटी के चेयरमैन प्रिंस बन्दर-बिन सलमान बिन-मुहम्मद सहित कमेटी के दुसरे अफ़राद ने भी इस फंक्शन में शिरकत की।
मोहसेन अल-तुर्की ने कहा कि, “अफ्रीकी देशो और मुस्लिम देशो में ऐसे बहुत से समूह हैं जो मुसलमानो को इस्लाम की हकीकत से दूर रखने के लिए काम कर रहे और आपस में लड़वाने का भी काम कर रहे हैं.” इसके साथ ही मुस्लिम वर्ल्ड लीग के चेयरमैन मोहसेन अल-तुर्की ने दोनों मस्जिदो के संरक्षक किंग सलमान का भी शुक्रिया अदा किया.