मुंबई।फिल्म 'उड़ता पंजाब'का जब ट्रेलर सामने आया था, तभी से आलिया भट्ट के किरदार की तारीफ शुरू हो गई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद आलिया के पिता महेश भट्ट समेत सभी उनकी एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं। शाहिद ने तो यहां तक कह दिया कि इस रोल के लिए आलिया को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। आलिया भट्ट ने स्पॉटब्वॉय.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक ऐसी लड़की का किरदार निभाना आसान नहीं था, जिसके साथ कई बार रेप होता है।
शाहिद कपूर का कहना है कि आलिया ने 'उड़ता पंजाब'के बेहतरीन काम किया है। इसके लिए आलिया को नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। आलिया कहती हैं, 'शाहिद तब से यह बात कह रहे हैं, जब से मैंने यह फिल्म साइन की है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले शाहिद ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने इस रोल को अच्छे से किया, तो मेरा नेशनल अवार्ड पक्का है। शाहिद बहुत अच्छे इंसान हैं।'
आलिया ने कहा, 'देखिए, रेप सीन के दौरान असहजता तो होती है। हालांकि हमें पता होता है कि यह सिर्फ एक सीन है और हमारे काम का हिस्सा है। ये सबकुछ असली में नहीं हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद ऐसा करना आसान नहीं होता है। जब कोई शख्स पूरी यूनिट के सामने आपके बेहद करीब आता है, आपके हाथों को जोर से पकड़ता है और दबाने की कोशिश करता है।'