जालंधर। पंजाब के जालंधर में कुरान की बेअदबी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनो लोगों पर कुरान के पवित्र पन्ने फाड़कर पंजाब के मलेरकोटला मार्ग पर फेंक देने का आरोप है। 25 जून को खन्ना रोड पर स्थित कब्रिस्तान और मदरसे के निकट स्थानीय लोगों 2 कुरान शहीद हुए मिले थे. जिसके बाद इलाके में हिंसा फ़ैल गई थी।
इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी में से एक का नाम विजय कुमार है, वह दिल्ली का रहने वाला है. दूसरा नंद किशोर और तीसरा गौरव नाम का लड़का है. पुलिस के मुताबिक, तीनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. इन लोगों के पास से लाइटर, तीन जोड़ी सर्जिकल ग्लव्ज, 50 ग्राम सोना और एक सोने की चेन भी मिली है. तीनों ने धार्मिक तनाव पैदा करने के लिए कुरान फाड़ी था। गौरतलब रहे कि इस मामले में हुई हिंसा को काबू में करने के लिए पुलिस को 100 से ज्यादा गोलियां चलानी पड़ीं थी. जिसमे दो लोग घायल हो गए थे।