गौरक्षा के नाम पर कुछ लोगो को गुंडागर्दी करने का खुला लाइसेंस मिला हुआ है. गौरक्षा के नाम पर ये लोग किसी को बेरहमी से मार सकते है, उनका जुलुस निकल सकते है और भी बहुत कुछ जो हम सोच भी नही सकते वो कर सकते है गौरक्षा के इन तथाकथित ठेकेदारों को कानून का सरंक्षण भी प्राप्त होता है इसलिए इतना सब कुछ करते हुए इन्हें किसी का डर नही होता।
ताज़ी घटना मानेसर-पलवल हाईवे की है , जहाँ दो लोगो को गौरक्षा दल के लोगो ने गोबर तक खिला दिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमे दो लोगो को गोबर खाते दिखाया गया है. यही नही गोबर के साथ साथ इन लोगो को दही, घी खाने और दूध और गोमूत्र पीने पर मजबूर किया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों लोग जबरदस्ती ये सब खा रहे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विडियो के बाहर आने के बाद गौरक्ष दल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव से जब घटना के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की, की उन्होंने दोनों लोगो को ये सब चीजे खाने पीने पर मजबूर किया. धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया की हमें खबर मिली थी की कुछ लोग एक ट्रक में बीफ ले जा रहे है. खबर मिलने के बाद हमने मानेसर पलवल हाईवे पर ट्रक का पीछा किया.
करीब 7 किलो मीटर पीछा करने के बाद हमने ट्रक को रुकवाया. ट्रक की तलाशी लेने पर हमें ट्रक में 700 किलो बीफ मिला जिसे मेवात से दिल्ली ले जाया जा रहा था. ट्रक के चालक और उनके साथी रिजवान और मुख्तैर की शुद्धि करने के लिए दोनों को पंचगव्य खिलाया गया. धर्मेन्द्र यादव ने बताया की पंचगव्य में गाय का गोबर, दही, घी, गौमूत्र और दूध शामिल थे.
विडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है की गौरक्षा दल के लोग जबरदस्ती दोनों लोगो को गोबर खाने पर मजबूर कर रहे है व बीच बीच में गाय माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाने पर भी मजबूर कर रहे है. इस घटना की विडियो किसने बनायी इसकी जानकारी धर्मेन्द्र यादव को नहीं है.