साउथ अफ्रीका के शहर केपटाउन से 12500 km. कि दूरी साइकिल से तय कर के मादीना मुनवरा पहुंचे हैं और अपनी हाजरी पेश की।
जब ये लोगो अकीदे से अपने घर से मदीने की जानिब निकले तो इन्हें कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. क्यों की सफ़र बहुत लम्बा था तो बहुत से अलग अलग मुल्को से हो के जाना पड़ा इस सफ़र को तय करने में इन लोगो को 9 महीने का टाइम लगा और आखिरकार दोनों भाई अपनी मंजिल पर पहुच गये.