रामपुर | UPUKLive
आज मस्जिद कोठी जब्बार खां में खत्म-ए-कलाम-पाक हुआ। कारी महताब अहमद खां ने कुरआन की तिलावत की ओर सामा के फराइज अंजाम इशान खां ने दिए।
कुरआन मुकम्मल होने पर इमाम जामा मस्जिद मौलवी फैज़ान खां ने बिसारत अफरोज खिताब करने हुए कहा कि अगर किसी साहब के तीन या चार साहबजादे हैं तो एक को हाफिज-ए-कुरआन जरूर बनाए और उसको अल्लाह की राह में दें।
कहा कि खूब कसरत से जकात दें और ईद की नमाज़ अदा करने से पहले फितरा के तौर पर ढाई किलो गेंहू व उसकी कीमत गरीबों को अदा करने से ही रोज़े मुकम्मल होंगे।
मौलाना उवैस ने शहर और मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआएं की। मुक्तदी फैसल खां लाला, सलीम खां, साजिद लाला, हारून खां, माजिद खा आदि रहे।