मुरादाबाद | UPUKLive
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम राजूपुर मिलक निवासी इस्माईल ट्रैक्टर लोन पर निकालकर अपने परिवार की गुज़र बसर करता था और रोज़ की तरह आज भी ट्रैक्टर ड्राईवर बबली यादव के कहने पर खेत पर जुताई कर रहे ड्राईवर के पास गया था। मृतक के नाबालिग पुत्र के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राईवर बबली यादव ने इस्माईल से ट्रेक्टर के रोटर से कचरा निकालने की बात कही और इस्माईल को अंदर दबा छोड़ ट्रैक्टर स्टार्ट कर उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस्माईल की मौत के बाद बबली यादव मौक़े से फरार हो गया तथा मौत की सुचना पर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीँ इस्माईल के परिजनों ने बताया की गांव की सरकारी राशन की दुकान का दो दिन बाद आवंटन होना था जिसका इस्माईल प्रबल दावेदार था इसी साजिश के चलते षडयंत्र के तहत ड्राईवर बबली यादव ने सुधीर पुत्र विजय पाल के साथ मिलकर उसकी हत्या की गयी है।
वहीँ हत्या के एक दिन बाद पी, एम के बाद शव पहुँचने पर मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस पर रिश्वत खोरी तथा मामले मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुऐ शव को कोतवाली गेट पर घण्टों तक रखकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुरादाबाद से प्रकाशित दो बड़े अख़बारों के पत्रकारों पर भी मोटी रक़म लेकर ग़लत ख़बर प्रकाशित करने का आरोप लगाया। फ़िलहाल मौक़े पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी आर्या ने ग्रामीणों को समझकर कोतवाली गेट से शव को उठवाया और निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वाशन दिया।