मेरठ | UPUKLive
एआईएमआईएम के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य शादाब चौहान के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमें शादाब चौहान की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों का निर्भय यात्रा रूकवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
शादाब ने इस मौके पर कहा कि हमने पहले ही कहा था कि यात्रा के दौरान हथियार लाने का अंदेशा है और ठीक वैसा ही हुआ। यह निर्भया यात्रा नहीं आतंक यात्रा थी। बड़े दंगे की साजिश समाजवादी पार्टी व बीजेपी की थी। मजलिस की दूरदर्शिता थी कि एक बड़ा दंगा होने से बच गया।
उन्होंने आगे कहा कि जल्द मजलिस का प्रतिनिधि मंडल कैराना का दौरा करके वहां की असलियत जनता के सामने लेकर आएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहम्मद अनस, अताउरर्हमान, जुबैर, शाहबाज, सुमित, नौशाद कुरैशी, इमरान अंसारी, निजाम मलिक आदि उपस्थित रहे।