गोरखपुर।बीजेपी सांसद आदित्यनाथ ने कहा सपा से जुड़े होने का मतलब है कि वे कहीं भी किसी की संपत्ति पर कब्जा कर सकते हैं। किसी को चौराहे पर गोली मार सकते हैं। किसी की इज्जत को थाने में नीलाम कर सकते हैं। इसका लाइसेंस सपा सरकार के मुखिया ने उन्हें दे रखा है। यह बात उन्होंने मथुरा की घटना को लेकर कही।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैराना प्रकरण पर आदित्यनाथ ने कहा, कैराना हो या कांधला पश्चिमी यूपी के अंदर ऐसे बहुत सारे कस्बे हैं। जहां पर अराजकतत्वों का बोलबाला है। इस तरह के अराजकतत्वों को राज्य की सरकार संरक्षण दे रही है। साल 2001 की जनगणना में कैराना में हिंदुओं की आबादी 68 फीसदी थी, लेकिन आज वहां सिर्फ 8 फीसदी हिंदू बचा है। यह सब उन सालों में हुआ है, जब यूपी में सपा के साथ ही बसपा की सरकारें रही। सपा और बसपा का मतलब है, हिंदुओं की विनाशक पार्टी।