
उर्वशी ने फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं चला। उर्वशी लाइमलाइट में आने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं लेकिन बॉलीवुड में नाम कमाना इतना आसान नहीं होता। लेकिन अब उर्वशी ने जो कदम उठाया है उसका बाद वो हैडलाइन में जरूर छा जाएँगी।
उर्वशी ने हाल ही में एक फोटोशूट किया। जिसमे वो अलग अलग कपड़ों में नज़र आ रहीं हैं। उर्वशी खूबसूरत तो लग रहीं हैं लेकिन एक टॉप के अन्दर वो शायद अपनी ब्रा पहनना भूल गयी। फोटो शूट के दौरान उर्वशी ने नील रंग की पेंसिल स्कर्ट पहनी हुई है और उसके ऊपर पहना है ट्रांसपेरेंट टॉप। उस सेक्सी टॉप में से सब कुछ झलक रहा है। अब इसे हम उर्वशी का पब्लिसिटी स्टंट नहीं कहेंगे तो भला क्या कहेंगे।