लखनऊ/सिद्धार्थनगर | UPUKLive
राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर असदुद्दीन ओवैसी के फोटा वाला केक काटने की एआईएमआईएम ने कड़ी निंदा की है। सिद्धार्थनगर में आयोजित बैठक में पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने कहा कि राजठाकरे में अगर हिम्मत हो तो उत्तर प्रदेश में आकर ऐसी हिम्मत करें फिर उनको पता चल जाएगा कि क्या हश्र होता है।
उधर एआईएमआईएम लीडर शादाब चौहान ने कहा कि अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है। हिम्मत है तो हैदराबाद जाएं, चुनाव लड़ें। उन्हें अपनी औकात पता चल जाएगी।