Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

पांच हजार रूपये का इनामी गैंगलीडर सहित पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार

$
0
0
अज़हर उमरी | UPUKLive

गाजियाबाद। 13 जून की रात 10.40 बजे थाना सिहानीगेट पुलिस ने करहेडा तिराहे राजनगर एक्सटेंशन रोड से पांच हजार रूपये के इनामी बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू सहित पांच लुटेरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से चोरी की होण्डा सिटी कार, पुलिस की वर्दी, चार  मोबाइल फोन, तीन तंमचें, चार जिन्दा कारतूस व दो नाजायज चाकू बरामद हुए है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों के नाम व पता:-
1. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र हरेन्द्र तोमर निवासी साबदीपुरा थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
2. दानीश पुत्र अल्लानूर निवासी गली नं0 दो मुन्ना का मकान खजूरी थाना खजूरी दिल्ली।
3. आमिर पुत्र वाहिद निवासी म0नं0 256 गली नं0 26 अशोक बिहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
4. अलीम पुत्र हनीफ निवासी नवादा थाना हाफिजपुर जनपद हापुड।
5. सोनू पुत्र रामकिशोर निवासी रनियावली थाना अरिनिया जनपद बुलन्दशहर।

उल्लेखनीय है कि जनपद अलीगढ के गभाना टोल बैरियर पर तीन दिन के एकत्रित रूपयों को कैश वैन से जमा करने जाने की सूचना गैंगलीडर जितेन्द्र उर्फ जीतू को थी, मुताबिक सूचना घटना को अंजाम देने के लिये अपने पकडे गये सभी साथी लुटेरों के साथ दरियागंज नई दिल्ली से होण्डा सिटी कार एंव अवैध असलाहों को एकत्रित करके उक्त सनसनीखेज अपराध के लिये पुलिस की वर्दी को लेकर अलीगढ जा रहे थे। दिनांक 10.06.16 को जितेन्द्र उर्फ जीतू द्वारा अपने साथी लोकेन्द्र, अमरजीत व दुष्यन्त के साथ मिलकर गांव साउदीनपुर के बिटटू नामक व्यक्ति की हत्या करने जाते समय थाना हाफिजपुर पुलिस जनपद हापुड द्वारा लोकेन्द्र व अमरजीत को मौके से गिरफ्तार किया गया था। जबकि जितेन्द्र उर्फ जीतू अपने साथी दुष्यन्त के साथ मौके से फरार हो गया था, जिसमे इन दोनो पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है जिसका थाना हाफिजपुर जनपद हापुड पर मु0अ0स0 121/16 धारा 398,401 भादवि पंजीकृत है।

सटटे की खाई-बाडी करते नौ मुल्ज़िम गिरफ्तार, सट्टा पर्चा व 7560 रुपये नकद बरामद:- थाना विजयनगर पुलिस ने 14 जून को सुबह 10.30 बजे प्रताप बिहार से अभियुक्त 1. रिंकू पुत्र रामानन्द निवासी माता कालोनी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 2. अमित पुत्र मलखान सिंह निवासी उपरोक्त 3. टिंकू पुत्र लाल सिंह निवासी उपरोक्त 4. रवि कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी उपरोक्त 5. पदम सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी उपरोक्त 6. कन्हैया पुत्र प्रमोद निवासी सर्वोदयनगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 7. सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी सेक्टर- 12 प्रताप बिहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 8. रोहताश पुत्र रामकिशन निवासी सिद्वार्थ बिहार बागू थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद 9. सुनील पेंटर पुत्र ब्रहम सिंह निवासी कैलाशनगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद को सटटे की खाई-बाडी करते समय गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से सटटा पर्चा व 7560 रूपये नकद बरामद हुए है।

तंमचे सहित अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिनांक 14.06.16 को समय 11.00 बजे करहेडा से अभियुक्त परवेज पुत्र अब्दुल वहिद निवासी मौहल्ला लाल सराय थाना बडापुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना विजयनगर पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को समय 20.40 बजे जल
निगम कट के पास से अभियुक्त अनिल पुत्र वेदप्रकाश निवासी सैन बिहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 24 पव्वै अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लिंकरोड पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को समय रात्रि 19.10 बजे अम्बीका स्टील कम्पनी गेट के पास से अभियुक्त राहुल पुत्र राजेश्वर निवासी खडखडरिया थाना छपरा जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 36 पव्वै अग्रेजी शराब अरूणाचल मार्का बरामद हुए है।

अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:-थाना लिकरोड पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को समय रात्रि 23.40 बजे झण्डापुर गेट के पास से अभियुक्त काशी पुत्र सुरेश निवासी मिश्रीयापुर थाना सिधोली जनपद शाहजहाॅपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 192 पव्वै अग्रेजी शराब अरूणाचल मार्का बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्ता गिरफ्तार:-थाना मोदीनगर पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को समय 17.10 बजे फफराना बस्ती से अभियुक्ता पूजा पत्नी जगदीश निवासी गली नं0 04 फफराना बस्ती थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 23 पव्वै अग्रेजी शराब अरूणाचल मार्का बरामद हुए है।
अवैध गांजा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को 22.15 बजे शुक्र बाजार
से अभियुक्त विनोद पुत्र श्रीकृष्ण निवासी भोवापुर थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके कब्जे से 01 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।
अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लोनी पुलिस ने दिनांक 14.06.16 को समय प्रातः 10.00 बजे नसबन्दी तिराहे के पास से अभियुक्त धमेन्द्र पुत्र अनिल निवासी मौ0 चमन बिहार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 45 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।
अवैध गांजा बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना कविनगर पुलिस ने दिनांक 13.06.16 को समय 23.40 बजे एलजी तिराहा संजय नगर से अभियुक्त मुखराम पुत्र रामकेवल निवासी देव लोक कालोनी थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>