कासगंज। जिले के शहर कासगंज और कस्बा सहावर , अमाॅपुर, सोरों, पटियाली, सिढ़पुरा, भरगैंन की मस्जिदों मंे सफाई और पुताई का काम लगभग पूरा हो चुका है। रमजान के मुुबारक महीने में चँाद रात तक लोग मस्जिद में अल्लाह की इवादत में मशगूल रहेंगे मस्जिद में होने वाली तरावीह की नमाज में बहुत बड़ी तादाद में लौग अल्लाह की इबादत करते हैं जिले की तकरीबन सभी मस्जिदों में माह रमजान के पेश नजर तैयारियाॅ चल रही है मस्जिद मेें रोजा रखने नमाज पढ़ने और गरीब लोगों की मदद करने के लिए दुआॅऐ की जारही है।
रमजान का पाक और रहमत से भरे इस महीने की शुरूआत हो गयी है सुबह रोजदार रोजा रखने के लिए सहरी का एहतमाम करते हैं रहमत से पुर माह रमजान का मुस्लिम समाज शिद्दत से इन्तजार करते है इस माह में बड़े बड़े लोग मस्जिदों में तरावीह पढ़ने के लिए आते है रमजान मुबारक महीने के पेशे नजर मस्जिदों में रंगाई पुताई के साथ दीगर तैयारियाॅ शुरू हो गयी हैं अल्लाह की इबादत में लौग मशगूल हो गये है।
रमजान उल मुबारक के महीने के पेशे नजर मुआशरे की तैयारियाॅ तेज होती जा रही है शहर की जामा मस्जिद में हर बार की तरह इस बार भी हजारों लौग इबादत में हिस्सा लेंगे रमजान उल मुबारक के पेशे नजर मुसलमानों में बेशुमार पड़ रही गर्मी में भी रोजा रखने का जोश व जज्बा है बाजारों में भी रमजान से मुतालिक खाने पीने की आशया की आमद हो गयी है दुकानों पर सुवैन्या, दूध फैनी डबल रोटी और खजूर वगैरह बड़ी तादाद में दिखायी देने लगे है। रमजान में इन अशिया की खरीद दारी भी खूब की जा रही है।
फोटो- बच्चे रोजा अफतार करने से पहले दुआ माॅगते हुए।