मथुरा। जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाई जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री कृपा शंकर सिंह के निर्देश परएअपर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित मिश्र के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी अपराध श्री एस0एन0 सिंह के नेतृत्व में श्री सर्वेश राय स्वाट प्रभारी व उनकी टीम द्वारा थाना थाना परशुरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा आज प्रातः 6.30 बजे जवाहर बाग जनपद मथुरा का मुख्य आरोपी चन्दन बोस पुत्र स्व0 सुधेन्दु बोस व उसकी पत्नी पूनम बोस को गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है की दो जून को जवाहर बाग थाना सदर बाजार, जनपद मथुरा में आरोपी चन्दन बोस अपने सरगना रामबृक्ष यादव के नेतृत्व में मा0 न्यायालय के अनुपालन में रैकी हेतु गई पुलिस बल पर हमला कर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या व मारपीट की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सदर बाजार जनपद मथुरा में अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियोग में अभियुक्त चन्दन बोस की गिरफ्तारी हेतु 5000/- का नगद पुरस्कार घोषित है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कैथोलिया थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती में आज को प्रातः दविस दी गयी। दबिश के दौरान उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।