
पूजा ने बताया कि वो 10 जून को जयपुर में अपने टीवी लाइफस्टाइल शो की शूटिंग और प्रोमोशन के लिए जयपुर आई थीं। जयपुर में उन्होंने मोसिम, सुहान और हरीश नाम के तीन वीडियोग्राफरों को हायर किया था। तीन दिन बाद पूजा ने तीनों को होटल ग्रैंड उनियारा में पार्टी दी। पूजा मिश्रा ने शिकायत में बताया कि पार्टी के बाद तीनों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
इस मामले में पूजा ने जयपुर के मोती डुंगरी थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की शिकाययत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
उधर, राजापार्क स्थित स्टाइल एंड सीजर्स सैलून की ऋतू देसवाल ने पूजा मिश्रा पर डेढ़ लाख रुपये नहीं देने आरोप लगाया है। मोती डूंगरी थाना में दर्ज केस में ऋतु देसवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि पूजा मिश्रा ने 10-11 जून को स्टाइल एंड सीजर्स सैलून में अपने शो की शूटिंग और प्रेस कांफ्रेंस की, जिसके बदले उन्होंने डेढ़ लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।