आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) ने गैसड़ी विधानसभा सीट से जनाब मंजूर आलम खान को अपना कैंडिडेट बनाया है। इसका ऐलान पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने किया।
अली अहमद ने कहा कि AIMIM पूर्वांचल के सभी जिलों में चुनाव लड़ेगी। ओवैसी साहब की ओर लोग उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। अभी तक सभी पार्टियों ने प्रदेश के लोगों को छलने का काम किया गया है। AIMIM जनता के भरोसे पर खरी उतरेगी।
ऐलान के वक्त देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष जनाब हाजी निजामुल्ला खान, जिला महासचिव फैसल रफीक, जिला महासचिव (छात्र सभा) ज़मीर हसन, ज़ाहिद अख़लाक़ खान, शाहिद हसन, जुनैद, आमिर, मनोज कुमार गिरी, शुभम, अजहरु, मो० हामिद, आशिफ शेख, मो० अमन खान और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे