अब आप न दिल्ली का लालकिला देख पाएंगे, न आगरा का ताजमहल। आने वाले दिनों में देश के सभी महत्वपूर्ण स्थल ‘गायब’ हो जाएंगे। डरें नहीं जनाब यह सब गूगल स्ट्रीट व्यू पर होगा।
गूगल स्ट्रीट व्यू पर फिलहाल आप इन जगहों को दुनिया में कहीं से भी बैठकर देख सकते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी सुविधाएं गूगल को बंद करनी होंगी।
मोदी सरकार ने एतिहासिक और अहम जगहों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है। साल 2008 के मुंबई हमलों में आतंकियों ने गूगल की मदद से हमले की जगहों का पूरा मैप बनाया था।
अमेरिकी मूल के पाकिस्तानी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली ने अमेरिका में बैठे-बैठे मुंबई में हमले वाली जगहों का तस्वीरों के साथ पूरा ब्योरा जुटा लिया था।
इसी वजह से अब भारत की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के आग्रह के बाद गृह मंत्रालय ने गूगल को स्ट्रीट व्यू की सुविधा बंद करने के लिए कहा है।
फिलहाल गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, वाराणसी की गंगा, नालंदा यूनिवर्सिटी, मैसूर प्लेस, चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास थंजावुर मंदिर को देखा जा सकता है। इन जगहों की रियल व्यू दिखाने के लिए गूगल ने आर्कियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की मदद ली थी।