पूर्व में मोटापे के लिए ताने सुनने के बाद अब छरहरी काया के लिए सराही जा रही अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि उन्होंने वजन किसी के दबाव में आकर कम नहीं किया है. जरीन ने बताया कि मैंने किसी के दबाव में वजन कम नहीं किया है. मैंने कभी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया. मैंने हमेशा से फिट रहने की कोशिश की है, चाहे मैं इस उद्योग का हिस्सा हूं या नहीं, क्योंकि मैं किशोरावस्था से ही मोटी थी.